ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime News: सीतमढ़ी में युवक की हत्या के बाद आक्रोशितों ने किया हंगामा - Sitamarhi Crime News

सीतामढ़ी से एक युवक का शव मिलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया. कूड़े के ढेर में युवक का शव फेंका हुआ था. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान देख प्रत्यक्षदर्शी चाकू से घोंपकर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. काफी देर तक हत्या के विरोध में लोगों ने शव के साथ सड़क जाम भी किया.

Uproar after murder of a youth in Sitamarhi
Uproar after murder of a youth in Sitamarhi
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 2:50 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. लोगों का कहना है कि अनगिनत बार चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है. युवक के चेहरे, सीने और पेट पर जख्म के कई निशान है. वहीं हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम किया.

पढ़ें- Bank Loot In Samastipur: समस्तीपुर में बैंक लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख ले उड़े अपराधी

कूड़े के ढेर से मिला युवक का शव: घटना पुनौरा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान चिंटू नाम के युवक के रूप में हुई है. हत्या करने के बाद अपराधियों ने युवक के शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई. घटना के बाद से लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की इंवेस्टिगेशन हर पहलु से कर रही है.

शरीर पर जख्म के कई निशान: हेड क्वार्टर डीएसपी राम कृष्णा भी मौके पर पहुंचे हैं. सड़क जाम हटाने को लेकर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक चिंटू के शरीर पर चाकुओं के अनगिनत निशान हैं. युवक के चेहरे से लेकर सीने और पेट में दर्जनों स्थान पर चाकू घोंपा गया है. चिंटू की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. वहीं आक्रोशित इस घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने किया शव के साथ सड़क जाम: नाराज लोगों ने अंबेडकर चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण और नगर निगम के उप मेयर आशुतोष कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम को समाप्त करवाया जा सका.

"घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. किसी भी हाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा."-रामकृष्ण, हेड क्वार्टर डीएसपी

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या कर दी गई है. लोगों का कहना है कि अनगिनत बार चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है. युवक के चेहरे, सीने और पेट पर जख्म के कई निशान है. वहीं हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम किया.

पढ़ें- Bank Loot In Samastipur: समस्तीपुर में बैंक लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 20 लाख ले उड़े अपराधी

कूड़े के ढेर से मिला युवक का शव: घटना पुनौरा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान चिंटू नाम के युवक के रूप में हुई है. हत्या करने के बाद अपराधियों ने युवक के शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई. घटना के बाद से लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की इंवेस्टिगेशन हर पहलु से कर रही है.

शरीर पर जख्म के कई निशान: हेड क्वार्टर डीएसपी राम कृष्णा भी मौके पर पहुंचे हैं. सड़क जाम हटाने को लेकर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक चिंटू के शरीर पर चाकुओं के अनगिनत निशान हैं. युवक के चेहरे से लेकर सीने और पेट में दर्जनों स्थान पर चाकू घोंपा गया है. चिंटू की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. वहीं आक्रोशित इस घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने किया शव के साथ सड़क जाम: नाराज लोगों ने अंबेडकर चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण और नगर निगम के उप मेयर आशुतोष कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम को समाप्त करवाया जा सका.

"घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. किसी भी हाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा."-रामकृष्ण, हेड क्वार्टर डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.