ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'जंगलराज की तरफ लौट रहा बिहार', CM नीतीश पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा

सीतामढ़ी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर खूब बरसे. आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (RLJD President Upendra Kushwaha ) ने कहा बिहार जंगलराज की तरफ लौट रहा है और हमें इसे बचाना होगा. नीतीश कुमार ने पहले अपनी पार्टी गिरवी रखी और अब पूरे बिहार को गिरवी रख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 6:30 PM IST

नीतीश कुमार पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना (Upendra Kushwaha targeted CM Nitish Kumar) साधा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार जंगलराज की तरफ लौट रहा है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को विरासत बचाओ यात्रा को लेकर सीतामढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जमकर बरसे. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी को गिरवी रखा. अब पूरे बिहार को गिरवी रखने जा जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: क्या BJP के साथ होगा गठबंधन? उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- उन दलों के साथ दोस्ती हो सकती है, जिनकी आकांक्षा...

जेडीयू का अस्तित्व समाप्तः अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता खत्म हो चुकी है. बिहार एक बार फिर से अपने पुराने पहचान की तरफ लौट रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू को राष्ट्रीय जनता दल में विलय करने का प्लान बना चुके हैं. नीतीश जी ने जो अपनी स्थिति बना ली है. उसे देखकर गुस्सा नहीं दया आती है. उनके कैबिनेट के मंत्री उनकी बात नहीं मान रहे हैं. विधानसभा में सीएम का इस तरह से गिड़गिड़ना अजीब लगता है.

स्पीकर ने भी सीएम को दिल्ली जाने को कहाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सदन में अध्यक्ष ने भी नीतीश कुमार को कह दिया कि आप दिल्ली जाइए. स्पीकर ने उन्हें बधाई देते हुए दिल्ली जाने की भी बात कही. मतलब जिस तरह से सड़कों पर राजद कार्यकर्ता खुलेआम तेजस्वी को सीएम पद देने की नीतीश कुमार से बात कर रहे हैं. उसी तरह सदन में भी स्पीकर ने भी उन्हें एक तरह से बोल ही दिया. मतलब कि राजद पूरी तरह से नीतीश कुमार पर हावी हो गई है.

जेडीयू खत्म हो गया, सिर्फ नाम बचा हैः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी नैतिकता ताक पर रखकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बनाई है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2005 से पहले जैसे बिहार में जंगलराज था. उसी धड़े पर अब बिहार लौट रहा है.बिहार को बचाने को लेकर उन्होंने विरासत बचाओ नमन यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज के रास्ते पर जाने से बचाना है. जेडीयू खत्म हो गया, अब सिर्फ नाम बचा है.

"बिहार जंगलराज की तरफ लौट रहा है. ख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी को गिरवी रखा. अब पूरे बिहार को गिरवी रखने जा जा रहे हैं. जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता खत्म हो चुकी है. 2005 से पहले जैसे बिहार में जंगलराज था. बिहार एक बार फिर से अपने पुराने पहचान की तरफ लौट रहा हैबिहार को बचाने को लेकर विरासत बचाओ नमन यात्रा शुरू की है" - उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलजेडी


नीतीश कुमार पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना (Upendra Kushwaha targeted CM Nitish Kumar) साधा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार जंगलराज की तरफ लौट रहा है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को विरासत बचाओ यात्रा को लेकर सीतामढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जमकर बरसे. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी को गिरवी रखा. अब पूरे बिहार को गिरवी रखने जा जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: क्या BJP के साथ होगा गठबंधन? उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- उन दलों के साथ दोस्ती हो सकती है, जिनकी आकांक्षा...

जेडीयू का अस्तित्व समाप्तः अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता खत्म हो चुकी है. बिहार एक बार फिर से अपने पुराने पहचान की तरफ लौट रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू को राष्ट्रीय जनता दल में विलय करने का प्लान बना चुके हैं. नीतीश जी ने जो अपनी स्थिति बना ली है. उसे देखकर गुस्सा नहीं दया आती है. उनके कैबिनेट के मंत्री उनकी बात नहीं मान रहे हैं. विधानसभा में सीएम का इस तरह से गिड़गिड़ना अजीब लगता है.

स्पीकर ने भी सीएम को दिल्ली जाने को कहाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सदन में अध्यक्ष ने भी नीतीश कुमार को कह दिया कि आप दिल्ली जाइए. स्पीकर ने उन्हें बधाई देते हुए दिल्ली जाने की भी बात कही. मतलब जिस तरह से सड़कों पर राजद कार्यकर्ता खुलेआम तेजस्वी को सीएम पद देने की नीतीश कुमार से बात कर रहे हैं. उसी तरह सदन में भी स्पीकर ने भी उन्हें एक तरह से बोल ही दिया. मतलब कि राजद पूरी तरह से नीतीश कुमार पर हावी हो गई है.

जेडीयू खत्म हो गया, सिर्फ नाम बचा हैः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी नैतिकता ताक पर रखकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बनाई है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2005 से पहले जैसे बिहार में जंगलराज था. उसी धड़े पर अब बिहार लौट रहा है.बिहार को बचाने को लेकर उन्होंने विरासत बचाओ नमन यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज के रास्ते पर जाने से बचाना है. जेडीयू खत्म हो गया, अब सिर्फ नाम बचा है.

"बिहार जंगलराज की तरफ लौट रहा है. ख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी को गिरवी रखा. अब पूरे बिहार को गिरवी रखने जा जा रहे हैं. जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता खत्म हो चुकी है. 2005 से पहले जैसे बिहार में जंगलराज था. बिहार एक बार फिर से अपने पुराने पहचान की तरफ लौट रहा हैबिहार को बचाने को लेकर विरासत बचाओ नमन यात्रा शुरू की है" - उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलजेडी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.