सीतामढ़ी: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे. कुशवाहा ने इस दौरान जिले की अलग-अलग जगहों पर आम लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के सीएए और एनआरसी पर दिए गए बयानों को भी आम लोगों को सुनाया.
'बढ़ गई नागरिकों की परेशानी'
उपेंद्र कुशवाहा सबसे पहले डुमरा के अंबेडकर स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए, सीएए और एनआरसी लागू करने का दोषी ठहराया. उन्होंने बताया कि यह कानून पहले से था. जिस में संशोधन कर विदेशियों को भारत की नागरिकता देने के लिए खुला आमंत्रण दिया गया है. इससे हमारे देश के नागरिकों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है.
'पीएम की कथनी और करनी में अंतर'
कुशवाहा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को लाखों की संख्या में नागरिकता देना चाहते हैं. तो उन्हें यह भी करना चाहिए कि जिस देश के नागरिक को नागरिकता देंगे उन्हें अपने देश से भूमि, हवा, पेड़ पौधे और जलवायु भी साथ लाने को कहें. क्योंकि जब दूसरे देश के नागरिकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. तो हमारे देश के जो नागरिक हैं उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ेगी. कुशवाहा ने प्रधानमंत्री और ट्रंप के रिश्ते पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में काफी अंतर है.