सीतामढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद जिला परिवहन कार्यालय सहित समाहरणालय के सभी कर्मियों का कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया गया है.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर परिवहन पदाधिकारी के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान की जा रही है. वहीं, जिला परिवहन कार्यालय को सील कर दिया गया है. परिवहन कार्यालय की ओर आने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दिया गया है. साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
सांसद ने डीएम को लिखा पत्र
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सांसद सुनील कुमार पिंटू ने डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सभी अनुमंडल अस्पतालों में भी कोरोना टेस्ट करवाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने डीएम से कहा है कि जिले से उन्हें शिकायत मिल रही है कि कोरोना का टेस्ट प्रॉपर वे में नहीं किया जा रहा है. इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए.