सीतामढ़ी: कोरोना महामारी के बीच जिले में राहत है. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. हालांकि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा इसको लेकर बेहद गंभीर है. उन्होंने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठकर कर वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: लॉकडाउन के दौरान राहत कार्यों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश
बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना काफी जरूरी है. इसलिए वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाएगी. वहीं वैक्सीनेशन की गति को तेज करने को लेकर सदर अस्पताल में 15 दिनों के अंदर टीका एक्सप्रेस नाम से वैक्सीनेशन का संचालन किया जाएगा.
'आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में देरी नहीं'
इसके अलावा डीएम ने कहा कि जिले में लोगों की सजगता और सहयोग से कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. लेकिन अब जिले के लोगों को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जांच के बाद लोगों को जल्द से जल्द रिपोर्ट मिलेगी. वहीं, बैठक में डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में एक सप्ताह के भीतर सीटी स्कैन की सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा.
लॉकडाउन का पालन करवाने के निर्देश
कोरोना महामारी को लेकर आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों से लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए. साथ जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.