सीतामढ़ी: शुक्रवार को आत्मदाह की धमकी के बाद पूरे समाहरणालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. हर आने जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ करती दिखी. वहीं समाहरणालय में घुसने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर थी. आत्मदाह की धमकी को लेकर समाहरणालय के कर्मी भी बेहद सजग और सतर्क दिखे.
पूरे परिवार के साथ समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह की धमकी
डुमरा थाना क्षेत्र के कुमार चौक निवासी आनंद प्रकाश वर्मा की पुत्री मेघना आनंद ने सदर एसडीओ कुमार गौरव को एक आत्मदाह को लेकर एक आवेदन भेजा. आवेदन में उन्होंने बताया कि लगातार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों का दोहन किया जा रहा है. शिक्षकों को समय से उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर पूर्व में एक शिक्षक ने गुमराह हवाई अड्डा मैदान में अपने हाथ की नसें काट ली थी.
मेघना ने अपने आवेदन में कहा कि नौकरी छूट जाने के कारण वह डिप्रेशन में चली गई है. वहीं पढ़ाई के लिए उसने बैंक से ऋण ले रखा है. बैंक लगातार ऋण चुकता करने को लेकर दबाव बना रहा है. सरकारी व्यवस्था से निराश मेघना ने कहा कि वह 15 अगस्त से 1 दिन पूर्व समाहरणालय के समक्ष अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेगी.
समाहरणालय पुलिस छावनी में तब्दील
मेघना के आत्मदाह की धमकी को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया. तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि आत्मदाह की धमकी को लेकर उन्हें डुमरा थानाध्यक्ष ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तैनात किया है. लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं घटी है.