सीतामढ़ी: देशभर में शिवरात्रि मनाया जा रहा है. सीतामढ़ी में इसकी धूम मची है. हजारों की संख्या में शिव भक्त मंदिरों में जाकर भगवान शंकर की पूजा कर रहे हैं. वहीं, इस मौके पर भगवान शंकर की निकली बारात को देखने के लिए भी हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शिव बारात निकाली गई. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. शिव बारात के साथ झांकी भी निकाली गई और घुड़सवारी भी की गई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई. हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं, यातायात बहाल रखने के लिए नियम के अनुसार पुलिस बल की नियुक्ति की गई.
अलग-अलग रूप में दिखें भगवान
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिव बारात को देखने के लिए वे काफी दूर से आए हैं. उन्होंने कहा कि शिव बारात में भगवान शंकर सहित अलग-अलग रूप धारण किए हैं. उन्होंने कहा कि कलाकार भगवान शंकर के रूप में देखने को मिल रहा है.