ETV Bharat / state

लॉक डाउन के बीच मछली बिक्री पर नहीं होगा प्रतिबंध, पशुपालन मंत्री ने दी जानकारी

मंत्री प्रेम कुमार ने सख्त निर्देश दिया है कि मछली चारा, दाना, अंडे और मछली की दुकानों को खोलने और बिक्री की व्यवस्था को सुगम बनाएं. ताकि मछली पालकों के व्यवसाय पर असर न पड़े.

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:59 PM IST

मंत्री प्रेम कुमार
मंत्री प्रेम कुमार

सीतामढ़ी: जिले में समाहरणालय के एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री प्रेम कुमार, सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार और मत्स्य विभाग निदेशक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. वीडियो कांफ्रेंस में मंत्री ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इस दौरान किसानों के लिए मछली चारा, अंडे, मुर्गे, मछली की दुकानों को खोलने और इसकी बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई है.

मत्स्य पालकों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मंत्री प्रेम कुमार ने सख्त निर्देश दिए कि मछली चारा, दाना, अंडे और मछली की दुकानों को खोलने और बिक्री की व्यवस्था को सुगम बनाएं. ताकि मत्स्य किसानों को उनके व्यवसाय पर असर न पड़े. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालक अपने जिले के मत्स्य अधिकारी की ओर से संचालित जिला मत्स्य कार्यालय सीतामढ़ी नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ सकते हैं. इसके जरिए वे अधिक से अधिक विभागीय योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं.

नॉनवेज खाने को लेकर नहीं है कोई प्रतिबंध
मंत्री ने जिला मत्स्य अधिकारी को मछुआरों सदस्य का बीमा और व्यवसाय से जुड़े लोगों का निबंधन कराने और जिला में अवस्थित मछली बाजार, बीज दुकान, मछली दाना के आवागमन को सुगम कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी आम-आवाम से अपील की है कि नॉनवेज खाने को लेकर किसी प्रकार की अफवाह नहीं है, और न कोई प्रतिबंध है. बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी ज्ञान शंकर साहनी और मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक नरेंद्र किशोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

sitamarhi
वीडियो कांफ्रेंस

सीतामढ़ी: जिले में समाहरणालय के एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री प्रेम कुमार, सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार और मत्स्य विभाग निदेशक धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. वीडियो कांफ्रेंस में मंत्री ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इस दौरान किसानों के लिए मछली चारा, अंडे, मुर्गे, मछली की दुकानों को खोलने और इसकी बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई है.

मत्स्य पालकों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मंत्री प्रेम कुमार ने सख्त निर्देश दिए कि मछली चारा, दाना, अंडे और मछली की दुकानों को खोलने और बिक्री की व्यवस्था को सुगम बनाएं. ताकि मत्स्य किसानों को उनके व्यवसाय पर असर न पड़े. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालक अपने जिले के मत्स्य अधिकारी की ओर से संचालित जिला मत्स्य कार्यालय सीतामढ़ी नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ सकते हैं. इसके जरिए वे अधिक से अधिक विभागीय योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं.

नॉनवेज खाने को लेकर नहीं है कोई प्रतिबंध
मंत्री ने जिला मत्स्य अधिकारी को मछुआरों सदस्य का बीमा और व्यवसाय से जुड़े लोगों का निबंधन कराने और जिला में अवस्थित मछली बाजार, बीज दुकान, मछली दाना के आवागमन को सुगम कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी आम-आवाम से अपील की है कि नॉनवेज खाने को लेकर किसी प्रकार की अफवाह नहीं है, और न कोई प्रतिबंध है. बैठक में जिला मत्स्य अधिकारी ज्ञान शंकर साहनी और मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक नरेंद्र किशोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

sitamarhi
वीडियो कांफ्रेंस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.