सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (Sex Racket Exposed In Sitamarhi) किया गया है. शहर के मुरादपुर गांव में इस रैकेट में शामिल युवतियों के साथ-साथ दस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई युवती आर्केस्ट्रा में काम करती है और साथ ही देह व्यापार भी करती है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि खुद एसपी हर किशोर राय ने किया है.
ये भी पढ़ेंः पटना में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट.. ऑनलाइन होती थी डील.. कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: दरअसल, जिले में मुरादपुर गांव के लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत किया था कि गांव में कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजाकर सेक्स रैकेट का धंधा चलाते हैं. उसी सूचना के आधार पर नजदीकी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया है. सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय में एक सेक्स रैकेट चला रहे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई: सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय (Sitamarhi SP Har Kishor Ray) ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग आर्केष्ट्रा से तेज आवाज में गाना बजा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी को पुलिस बल के साथ मुरादपुर गांव भेजा गया. वहां पहुंचने के बाद पुलिस वालों ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजे को खोलने के लिए कहा. उसके बावजूद पुलिस वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई. तब पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर अंदर गये और उन युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है.
'एसडीपीओ सदर राकेश कुमार और डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में दो लड़के और दो लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि सुरसंड थाना क्षेत्र में सुरसंड निवासी चांदनी देवी और पति रवि कुमार देह व्यापार के धंधे का संचालन करते हैं'.- हर किशोर राय, एसपी, सीतामढ़ी