सीतामढ़ी: जिले के बैरगनिया प्रखंड के पचतक्की गांव स्थित रामपुर मध्य विद्यालय में सोमवार को पोषक राशि को लेकर स्कूली छात्रों ने जमकर बवाल काटा. जानकारी के मुताबिक प्रधान शिक्षक के दोषपूर्ण निति के विरोध में स्कूल में पोषक राशि के वितरण में पिछले चार सालों से तालमोल निति अपना रहे प्रधान शिक्षक के विरुद्ध छात्रों का आक्रोश फूटा.
प्रधान शिक्षक को कार्यालय में बंद कर जड़ा ताला
आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के प्रधान शिक्षक को कार्यालय में ही बंधक बनाकर बाहर से ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और शिक्षक के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्रों का कहना है कि स्कूल के शिक्षक समय पर नहीं आते और ना ही पठन-पाठन में रुचि रखते हैं. छात्रों का आरोप है कि शिक्षक स्कूल में आते हैं, हाजरी लगाने के बाद मोबाइल में ही जूझे रहते हैं. समय बिताकर अपनी जवाबदेही पूरा करते हैं. वहीं, शिक्षक हफ्ते में सिर्फ दो तीन दिन नजर आते हैं. स्कूल में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खनापूर्ति करते हैं.
आरोपी शिक्षक ने खुद को निर्दोष बताया
छात्रों ने बताया कि पिछले 4 सालों से विद्यालय में किसी को भी पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया है. स्कूल में मिड डे मील की योजना में काफी गड़बड़ी की जाती है. मेनू में लिखा खाना नहीं दिया जाता है. लगातार शिकायत के बावजूद भी शिक्षक ने ना तो पोशाक राशि का वितरण किया है और ना ही समय पर स्कूल आते हैं. स्कूल के प्रधान शिक्षक अपने आप को निर्दोष बताते हुए विभागीय गड़बड़ी का हवाला देकर अपने आपको बचते बचाते दिख रहे हैं. छात्रों के हंगामे की खबर के बाद मौके पर विभागीय अधिकारी विद्यालय में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं.