सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन के कारण गरीब बेघर परिवारों की समस्या बेहद बढ़ गई है. उनके सामने खानपान की विकराल समस्या बनी हुई है. ईटीवी भारत ने 30 अप्रैल को राशन के अभाव में 40 बंजारा परिवार के भूखे रहने की खबर चलाई थी. इस खबर के बाद जिले के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र अभिषेक कुमार ने आगे आकर सभी बंजारा परिवारों के बीच राशन का वितरण किया. जिसके बाद बंजारा परिवारों के तंबू में चूल्हे जले.
'जमा पैसे से किया राशन वितरण'
इसको लेकर अभिषेक कुमार ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से उन्हें बंजारा परिवार के भूखे रहने की जानकारी मिली. जिसके बाद बंजारा परिवारों के बीच राशन का वितरण किया. अभिषेक ने बताया कि उसने होम ट्यूशन कराकर कुछ पैसे को जमा किया था. इसी पैसे में कुछ और पैसे को मिलाकर उसने चावल, आलू, नमक, साबुन, शैंपू और अन्य सामग्री खरीद कर बंजारा परिवारों तक पहुंचाया. अभिषेक ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि बढ़ती जा रही है जिस कारण इन बेघर परिवारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हम अपने साथियों के साथ मिलकर आगे भी बंजारा परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया कराते रहेंगे.
छात्र का कार्य सराहनीय- अंचलाधिकारी
इस मामले पर अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप साही ने बताया कि लॉक डाउन के कारण कोठी चौक पर डेरा डाले 40 बंजारा परिवारों के सामने खानपान की समस्या बनी हुई थी. इसके बाद 18 वर्षीय छात्र ने अपने निजी पैसे से खाद्य सामग्री खरीद कर उन गरीबों तक पहुंचाया है. छात्र का यह कदम काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि इस आपदा के काल में सभी लोग एक-दूसरे की मदद करे.