सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी का ताजा मामला सामने आया है. जहां सोनबरसा बॉर्डर पर एसएसबी 51 बटालियन के जवानों ने एक तस्कर को 4 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गई, जिससे तस्करी की जाती थी.
ये भी पढे़ंः Bihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार
पिलर संख्या 323 के पास बाइक समेत गांजा जब्तः जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा बॉर्डर के पिलर संख्या 323 के समीप एक नेपाली नागरिक नेपाल से मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर आ रहा था. इसी दौरान एसएसबी जवानों को सूचना मिली कि तस्कर के द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थ लाया जा रहा है, जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए गांजा और पल्सर मोटरसाइकिल समेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
बाइक के सीट के नीचे था 4 किलो गांजाः जांच के दौरान एसएसबी जवानों ने तस्कर की बाइक के सीट के नीचे से 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के मलंगमा थाना क्षेत्र के सुपचैना गांव निवासी मोहम्मद सत्तार बैठ के रूप में की गई है, मामले को लेकर पूछे जाने पर आरक्षी सुखबीर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में गांजा लाया जा रहा है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए तस्कर को बाइक और गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया.
"पूछताछ के बाद तस्कर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. 4 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया है. सोनबरसा बॉर्डर से सीतामढ़ी के रास्ते आकर कई इलाकों में गांजे की तस्करी की जाती है. बॉर्डर पर कड़ी नजर रखी जाती है, क्योंकि नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी इस रास्ते से खूब होती है"- सुखबीर सिंह, आरक्षी