सीतामढ़ी: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. उनकी यहीं अच्छी आदत एक बार फिर सुर्खियों में रहने की वजह बन गई है. उन्होंने सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के सात साल के मासूम प्रशांत की मदद की (Sonu Sood Helped Sitamarhi boy Prashant) है, जिसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. सोनू सूद ने प्रशांत को कृत्रिम पैर लगाने के लिए अपने पास बुलाने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें: जमुई की बेटी को मिला दूसरा पैर, अब उछलकर नहीं.. दौड़कर जाएगी स्कूल
क्या है प्रशांत की कहानी : दरअसल, प्रशांत (7) सीतामढ़ी जिला के परिहार प्रखंड के मलहा टोल के एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है. पिछले कई सालों से प्रशांत एक पैर के सहारे स्कूल आता जाता है. प्रशांत का स्कूल करीब एक किलोमीटर दूर है. कुछ साल पहले डॉक्टरों की एक गलती से प्रशांत ने अपना पैर खो दिया था. प्रशांत को डॉक्टरों ने एक गलत इंजेक्शन लगा दी जिसके बाद उसका पैर खराब होने लगा और आखिर में उसे काट कर हटाना पड़ा, तब जाकर प्रशांत की जिंदगी बच सकी.
इस हादसे ने उसके पैर छीने, लेकिन हौसला नहीं : अपना एक पैर गंवाने के बावजूद प्रशांत ने उम्मीद नहीं खोई. वह रोज स्कूल जाता है. वह अपने घर से स्कूल तक करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लंबी कूद तकनीक का उपयोग करता है और वह भी पीठ पर स्कूल बैग के साथ.
एक पैर से कूद कूदकर स्कूल जाता है प्रशांत : बताया जा रहा है कि प्रशांत के परिवार के पास पैसे नहीं है. इसलिए वे उनका एक कृत्रिम पैर नहीं लगवा पा रहे है. पैर नहीं होने के कारण उसे हर रोज स्कूल जाने में दिक्कत तो होती है. लेकिन वो हर रोज अपनी मंजिल तक पहुंचता है. प्रशांत हर रोज एक किलोमीटर तक ऐसे ही एक पैर पर कूदते हुए स्कूल जाता है.
Sonu Sood करेंगे मदद प्रशांत की मदद : इधर, फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी वीडियो वायरल होने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ''प्रशांत अब अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएग. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया.