देवरिया/सीतामढ़ी: जिले से जयपुर (राजस्थान) जा रही टूरिस्ट बस के अनियंत्रित होकर पलटने से 5 यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गये. घायल यात्रियों का इलाज कुशीनगर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जिनमें कुछ की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.
मृतकों की पहचान सूरज, राजेश, गुड्डू और धीरज के रूप में हुई है. ये सभी सोहगीबरवा, महराजंगज के रहने वाले थे. वहीं घायलों में स्मिता, शंकर झा, आरती देवी, संतोष सिंह, राजेश वर्मा, शंभ कुमार, मानू, नथुनी, प्रभु, विकेश,अखिलेश शामिल हैं.
क्षमता से अधिक यात्री थे सवार
घटना की सूचना मिलते ही कुशीनगर और देवरिया जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित दोनों जनपदों के सभी आलाधिकारी घटनास्थल पर पहंच गए. बस में सवार यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. तो कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे थे. एन एच 28 स्थित टोल प्लाजा के पास घटित इस घटना में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू हो जाने से प्रशासन को थोड़ी राहत मिल गयी. अन्यथा घायलों और मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता था.
![sitamarhi's bus accident in devaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5098451_pic.jpg)
एनएच 28 के टोल प्लाजा के पास हुई घटना
दरअसल कुशीनगर जनपद के हाटा और कसया थानाक्षेत्र के बीच का कुछ हिस्सा देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र में आता है. इसी थाना क्षेत्र के एन एच 28 स्थित टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले यह भीषण हादसा घटित हुआ. जिनमें 3 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों यात्रियों का इलाज कुशीनगर के जिला अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं इस हादसे में बचे यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की कोशिशें जारी है.
प्रतिदिन दर्जनों प्राइवेट बस का होता है संचालन
बता दें कि टूरिस्ट बसों के नाम पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में इस रूट पर प्राइवेट बसों का संचालन होता है. जो दिल्ली से लेकर राजस्थान और देश के विभिन्न शहरों के लिए रवाना होती है. इन बस में कुछे ऑनलाइन बुकिंग के अलावा सामान्य यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है. ये बसें अक्सर हादसे का शिकार होती रहती है. लेकिन जिम्मेदारों द्वारा आंख बंद किए रहने के कारण इनके संचालन पर कोई असर नहीं पड़ता है और ये बिना किसी रोकटोक के चलती रहती है.