ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव- 'MLC चुनाव में सभी सीटों पर होगा RJD का कब्जा'

सीतामढ़ी शिवहर में राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार (RJD candidate Shailendra Kumar filed nomination) ने नामांकन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें जनमत दिया था, लेकिन नीतीश कुमार चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बन गए. साथ ही दावा किया कि बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) का कब्जा होगा.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:51 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी शिवहर के त्रिस्तरीय बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शैलेंद्र कुमार ने राजद नेताओं के साथ नॉमिनेशन किया. इस मौके पर पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने राजद प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में सभी सीटों पर राजद का कब्जा होगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है और अब नीतीश का जाना तय है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में तेजस्वी का बड़ा बयान- 'बदला लेना है नीतीश कुमार से'

'चोर दरवाजे से सीएम बने नीतीश कुमार': डुमरा हवाई अड्डा मैदान में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कि जनता ने राष्ट्रीय जनता दल को सबसे बड़ी पार्टी बनाया. लेकिन, चोर दरवाजे से नीतीश कुमार ने सरकार बना ली. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय जनता दल उनका अधिकार दिलवा सकती है, इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को भारी मतों से राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर को अपना मत देकर सदन में अपनी आवाज बुलंद करने को लेकर भेजना चाहिए. ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार मिल सकें.


''नीतीश का जाना तय है. बिहार की जनता अब नीतीश के कामों को जान चुकी है. नीतीश सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. इस सरकार में आम लोगों का काम नहीं हो रहा है. महंगाई चरम पर है. उत्तर प्रदेश में ईवीएम में गड़बड़ी कर बीजेपी ने सरकार बनाई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिकता फैला रही है, जिससे बचने की जरूरत है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने मैथिली भाषा में नीतीश को घेरा, कहा- 'इ सरकार नइछै, इ सर्कस छै.. खाली सर्कस..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी शिवहर के त्रिस्तरीय बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शैलेंद्र कुमार ने राजद नेताओं के साथ नॉमिनेशन किया. इस मौके पर पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने राजद प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में सभी सीटों पर राजद का कब्जा होगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है और अब नीतीश का जाना तय है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में तेजस्वी का बड़ा बयान- 'बदला लेना है नीतीश कुमार से'

'चोर दरवाजे से सीएम बने नीतीश कुमार': डुमरा हवाई अड्डा मैदान में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कि जनता ने राष्ट्रीय जनता दल को सबसे बड़ी पार्टी बनाया. लेकिन, चोर दरवाजे से नीतीश कुमार ने सरकार बना ली. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय जनता दल उनका अधिकार दिलवा सकती है, इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को भारी मतों से राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर को अपना मत देकर सदन में अपनी आवाज बुलंद करने को लेकर भेजना चाहिए. ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अधिकार मिल सकें.


''नीतीश का जाना तय है. बिहार की जनता अब नीतीश के कामों को जान चुकी है. नीतीश सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. इस सरकार में आम लोगों का काम नहीं हो रहा है. महंगाई चरम पर है. उत्तर प्रदेश में ईवीएम में गड़बड़ी कर बीजेपी ने सरकार बनाई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिकता फैला रही है, जिससे बचने की जरूरत है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने मैथिली भाषा में नीतीश को घेरा, कहा- 'इ सरकार नइछै, इ सर्कस छै.. खाली सर्कस..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.