सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसा का वीडियो देखकर रूप कांप जाएगी. दरअसल, मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा मेंन बाजार का है, जहां सड़क किनारे खड़े शिक्षक को ट्रक ने बैक करने के चक्कर में कुचल दिया. शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह बतायी जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
कचरा जलाने के दौरान हादसाः बताया जा रहा है कि शिक्षक के कंधे से ऊपर की हिस्सा क्षत-विक्षत हो चुका है. मृतक की पहचान सोनबरसा वार्ड 6 चिलरी निवासी नंदीपत पूर्वे के शिक्षक पुत्र लालबाबू पूर्वे के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार शिक्षक लालबाबू पूर्व अपने घर के पास सड़क किनारे कूड़ा कचरा जला रहे थे. इसी दौरान इंडो-नेपाल सीमा पर सड़क संगठन के रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की हाईवा ने बैक करने के चक्कर में शिक्षक को कुचल दिया.
परिजनों में कोहरामः सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा कि हाईवा चालक लापरवाही के साथ शिक्षक को कुचलते चला गया. घटना के बाद लोगों ने हाईवा चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से हाईवा गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
लोगों ने किया रोड जामः मृतक मध्य विद्यालय पटेलनगर सोनबरसा में सहायक शिक्षक के पद पर थे. पत्नी नीलम कुमारी सोनबरसा कर्पूरी मध्य विद्यालय में शिक्षिका है. शिक्षक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोगों ने इस दौरान सड़क जामकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ेंः बक्सर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की घटनास्थल पर ही मौत