सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस भी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी पुलिस (Sitamarhi Police) ने अपराध की योजना बनाते हुए तीन शातिर बदमाशों को दो पिस्टल एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें:वर्चस्व को लेकर शराब माफिया के बीच फायरिंग, स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस से की शिकायत
सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के तार पटना में कुछ दिन पूर्व हुए 26 लाख कैश लूट से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में एनएच 77 पर सुरेंद्र चौक से आगे सुनसान जगह पर हथियार से लैश 5 से अधिक की संख्या में अपराधी लूट और डकैती योजना बना रहे थे.
इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राहुल कुमार उर्फ प्रशांत कुमार, राजा सिंह और मनीष कुमार के रूप में की गई है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रशांत कुमार उर्फ राहुल के खिलाफ पटना के अलग-अलग थानों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें एक 26 लाख की कैश लूट की घटना भी शामिल है. पटना के अलावा उसके खिलाफ सीतामढ़ी जिले में भी मामले दर्ज हैं.
सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये गठित की गई विशेष टीम में डीएसपी सोनल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, श्याम बिहारी सिंह, सुबोध सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
ये भी पढ़ें:हाथ में हथियार... अंदाज-ए-दबंग... इसका तो पूरे सीतामढ़ी में खौफ है!