सीतामढ़ीः बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने अनोखी पहल की है. बैंक अपने ग्राहकों को फोन कर बता रही है कि पैसे की निकासी के लिए बैंक आना चाह रहे हैं तो फोन के माध्यम से इसकी सूचना पहले ही शाखा को दें.
तुरंत मिलेंगे पैसे
शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि हमें ग्राहक के आने की जानकारी रहेगी तो उनकी मांग के हिसाब से हम पहले ही पैसे तैयार रखेंगे. ग्राहक शाखा पहुंचकर निकासी पर्ची या चेक देकर तुरंत पैसे पा जाएंगे.
मास्क है जरूरी
विकास कुमार ने कहा कि इससे बैंक में भीड़ नहीं लगेगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होने के साथ-साथ ग्राहकों को भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि बैंक में प्रवेश से पहले गेट पर ग्राहकों के हाथ सेनेटाइज कराए जा रहे हैं और मास्क सभी के लिए अनिवार्य है. बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद बैंकों में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही है. इसी के मद्देनजर यह पहल की गई है.