सीतामढ़ी : पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इसके तहत जिले के चंदौली पंचायत में जेडीयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने 60 लाख की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.
जेडीयू जिलाध्यक्ष चंदौली पंचायत के छह अलग-अलग वार्डो में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर नारायण सिंह प्लस टू विद्यालय चंदौली पहुंचे. जहां, मिट्टीकरण, पौधारोपण, सोखता निर्माण और सड़क निर्माण की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
हरियाली मिशन में लोग दे रहे योगदान
जेडीयू जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी कार्य जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान तहत हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीएम के इस कार्यक्रम में लोग बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. पौधारोपण कार्यक्रम में लोग भी योगदान दे रहे हैं. जेडीयू नेता का कहना है कि सीएम के इस अभियान में यह पंचायत अगली पंक्ति में खड़ा रहेगा. वहीं, कार्यक्रमन के बाद जेडीयू जिलाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय पहुंचे. जहां कॉलेज की स्थिति का जायजा लिया. प्रिंसिपल और प्रोफेसर ने उन्हें कॉलेज की कई समस्याओं से अवगत कराया.