सीतामढ़ी: जिले में हो रही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जल स्तर को लेकर डीएम ने जिला वासियों से घर में रहने की अपील की है. इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी और जिले में पिछले लगभग 36 घंटो से हो रही भारी वर्षा, नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ, नोडल पदाधिकारी को बेहद चौकस रहने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन की ओर से पिछले दिनों ही पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे सतर्कता बरते और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ऐतिहातन आवश्यक तैयारियां करे. साथ ही भारी बारिश को लेकर जिले के सभी तटबंधों और नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही समय-समय पर जिला मुख्यालय को सूचित करने को कहा गया है और तटबंधों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.
डीएम का अधिकारियों को निर्देश
डीएम ने नगर निकायों के भी अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते हुए जल जमाव को अविलंब निकालने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने जिला वासियों को भारी बारिश के दौरान सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि नदियों के किनारे से दूर रहेंगे. वहीं, बच्चो को भी नदियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रखेंगे. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन जारी है. इसलिए जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर नही निकले.
20 मिनट पहले मिलेगी वज्रपात की सूचना
बता दें कि प्रशासन ने जिलावासियों से अपील किया है कि वज्रपात की सूचना प्राप्त करने के लिए इंद्र वज्र ऐप जरूर डाउनलोड करे. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात से बचाव के लिए यह मोबाइल ऐप जारी किया गया है. ऐप के जरिए वज्रपात की सूचना 20 मिनट पहले ही मिल जाएगी. जिससे जान-माल की क्षति को भी कम किया जा सकता है. वहीं, आपदा विभाग की ओर से जारी किए गए इंद्र वज्र मोबाइल ऐप ग्रामीण क्षेत्रों के लिए फायदेमंद है.
बता दें कि ठनका का प्रकोप खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रहता है.
ठनका से बचने में फायदेमंद ऐप
इस मोबाइल ऐप के उपयोग से इस प्रकार के प्राकृतिक आपदा को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. इस मोबाइल ऐप को कोई भी एंड्राइड मोबाइल यूजर प्रयोग कर सकते हैं. इस मोबाइल ऐप से ठनका गिरने से 20 से 25 मिनट पहले ही अलार्म टोन के साथ चेतावनी संदेश आएगा. जिससे उपभोक्ताओं को ठनका गिरने का आभास हो जाएगा. इंद्र वज्र मोबाइल ऐप मौसम के पूर्वानुमान सहित अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी बताएगा. इस ऐप पर जीपीएस के माध्यम से ठनका गिरने वाले स्थान के बारे में पता चल जाएगा.