सीतामढ़ीः जिले में कोरेना महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम नीतीश कुमार ने तैयारियों के बारे में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरी जानकारी ली. जिलाधिकारी ने सरकार के दिशा-निर्देश पर की जा रही त्वरित कार्रवाई के बारे में बताया.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को कोरेना महामारी के संबंध में संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में लोगों के प्रवेश के समय स्क्रीनिंग और ट्रांजिट के लिए 5 प्वाइंट बनाये गए हैं. प्रखंडो में 17 ट्रांजिट प्वाइंट बनाये गए है. पंचायत स्तर पर 1224 कोरेन्टीन कैम्प चिह्नित किये गए है. स्वास्थ्य जांच के लिए प्रत्येक प्रखंड में 204 चलंत चिकित्सा स्वास्थ्य जांच दल का गठन किया गया है. 201 बेड की क्षमता वाला आइसोलेशन के लिए आवास बनाया गया है.
खाद्य वस्तुओं की हो रही होम डिलीवरी
बता दें कि नगरपालिका मध्य विद्यालय सीतामढ़ी में आपदा राहत केंद्र स्थापित किया गया है. वहीं, आवश्यक वस्तुओं की किल्लत से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कदम उठाए जा रहे हैं. कालाबाजारी रोकने के लिए अब तक 453 रेड किए गए है. वहीं, व्यापारियों से समन्वय कर होम डिलीवरी भी शुरू की गई है.
जल्द आएगी कुछ सैंपल रिपोर्ट
जिला प्रशासन बाहर से आए लोगों को चिह्नित कर 27 लोगो का सैंपल इकट्ठा की है. जिसे जांच के लिए भेजा गया है. कुछ सैंपल की रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है. 5,465 लोगों को कोरेन्टीन में रखा गया है. लोगों को जागरूकता को लेकर भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पूरे जिले में सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है.