सीतामढ़ीः जिला प्रशासन ने अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों के बीच शुक्रवार को राहत सामग्री पहुंचाया है. अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने अपने हाथों से राहत सामग्रियों का वितरण प्रभावित परिवारों के बीच किया. सुप्पी प्रखंड के अखता उत्तरी पंचायत स्थित रामपुर कंठ में अगलगी पीड़ित 20 परिवारों को पॉलिथीन सीट, अनाज, कपड़ा, बर्तन और चेक प्रदान किया गया.
सदर एसडीओ ने प्रत्येक परिवार को 9,800 रुपये सहायता राहत राशि प्रदान किया गया. सभी पीड़ित परिवारों को स्थानीय विद्यालय में शिफ्ट कर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. एसडीओ ने कहा कि सीएम नीतीस कुमार का सख्त निर्देश है कि सरकार के खजाने पर सबसे पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है.
आपदा के लिए जिला प्रशासन तैयार
वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा है कि आपदा प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाया जाए. कोरोना संक्रमण काल में भी जिला प्रशासन अन्य आपदाओं के लिए सदैव तैयार है. डीएम ने आपदा के समय सहायता के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर फोन कर सकते हैं.