सीतामढ़ी: जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल अपने इलाके में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये युद्धस्तर पर काम कर रही हैं. पंचायत में उनके किये गये कार्यों को लेकर केंद्र की पंचायती राज मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनकी सराहना भी की है.
पंचायती राज मंत्रालय ने देश के चार पंचायतों का चयन किया है, जो कोरोना के खिलाफ लड़ने के प्रयासों में सफल साबित हो रहे हैं. इसमें जिले का सिंहवाहिनी पंचायत भी शामिल है. अपने 3 वर्षों के कार्यकाल में रितु जायसवाल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से कई बार सम्मानित हो चुकी हैं. कोरोना से इस जंग में पंचायत की जनता के अलावा दूसरे प्रदेशों में रहने वाले हजारों जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के कारण वह महिला योद्धा के रूप में जानी जा रही हैं.
लोगों के बीच मास्क वितरण
14 हजार की आबादी वाले सिंहवाहिनी पंचायत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी प्रकार के प्रयास जारी हैं. हर रोज नियमित रूप से पंचायत के सभी गांवों को सैनिटाइज किया जाता है. सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई सीखने वाली लड़कियों के माध्यम से मास्क का निर्माण कराया जा रहा है, जो सस्ते दरों पर आम लोगों को मुहैया कराये जा रहे हैं. साथ ही पंचायत में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर पर सभी तरह की सुविधायें मौजूद हैं.
आमलोगों को भी किया जा रहा जागरूक
वहीं आम लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत के सभी मकानों के दीवारों और चौक-चौराहे पर स्लोगन के माध्यम से इस खतरनाक महामारी के संबंध में जागरूकता लाने का काम किया जा रहा है. इसकी सराहना जिले से लेकर केंद्र तक हो रही है. इन सभी प्रयासों के अलावा महिला मुखिया द्वारा जिले के वैसे लोग जिनके घर का कमाने वाला सदस्य दूसरे प्रदेशों में फंसा है, उन तक राशन और अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद
मुखिया रितु जायसवाल ने बताया कि दिल्ली, जामनगर, लुधियाना, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, चेन्नई, नेपाल सहित अन्य प्रदेशों में रहने वाले जिले के करीब 5000 लोगों तक राशन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है. मदद के लिए प्रतिदिन 500 जरूरतमंद लोग फोन कर रहे हैं. उन्हें भी हर संभव मदद करने का सिलसिला जारी है. दूसरे प्रदेशों में मदद पहुंचाने के लिए रितु जायसवाल ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाई है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा रही है. इसके साथ ही पांचवे वित्त आयोग की राशि से मुखिया ऋतु जसवाल जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, जीविका दीदी के बीच सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, ग्लव्स आदि का वितरण भी कर रही हैं.