सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी Sitamarhi) जिले में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की रात नानपुर थाना क्षेत्र के भाउर गांव स्थित किराना दुकान में सामान लेने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर बोखड़ा पुलिस पिकेट से पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें- दीपावली पर फूलों का दाम छू रहा आसमान, 600 रुपये में बिक रही 20 पीस की लड़ी
घटना के संबंध में पीड़ित किराना व्यवसायी शिव कुमार ने जानकारी दी. व्यवसायी ने बताया कि वह बीते पांच वर्षों से भाउर आरा मिल परिसर स्थित राम अनुराग प्रसाद के मार्केट में हॉलसेल (किराना) दुकान कर रहे हैं. रात आठ बजे उनकी दुकान पर एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर तीन लोग आये. खरीदारी के लिए मेरी दुकान के सामने खड़े हो गये. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.
इन्हें भी पढ़ें- रोहतासः दीपावली के दिन शिक्षक की हत्या, नाराज लोगों का उग्र प्रदर्शन
उसमें से एक व्यक्ति ने पहले सिगरेट की मांग की. इतने में दूसरे व्यक्ति ने पिस्तौल का भय दिखा कर काउंटर से करीबन एक से सवा लाख रुपए और एक मोबाइल लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाउर शिव मंदिर होते हुए झिटकी की ओर भाग निकले. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर नानपुर थानाध्यक्ष राम विनय पासवान ने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.