ETV Bharat / state

परिहार प्रखंड का सीतामढ़ी से टूटा सड़क संपर्क, कई सरकारी स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी - बागमती नदी में बाढ़

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से परिहार प्रखंड में बाढ़ के हालत उत्पन्न हो गए हैं. मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर पानी के बहाव काफी तेज है. इसकी वजह से जिला मुख्यालय का परिहार का संपर्क टूट गया है. वहीं, कई प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ का पानी घुस गया है.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:42 PM IST

सीतामढ़ी: नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार की तमाम नदियां उफान पर हैं. जिले में बागमती और लक्ष्मना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं बाढ़ के कारण परिहार प्रखंड से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर जिला मुख्यालय आवागमन कर रहे हैं. जबकि परिहार को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर पानी का बहाव तेज होता जा रहा है.

sitamarhi
सड़क पर बह रहा बाढ़ का पानी

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्राथमिक विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं परिहार प्रखंड के कई गांव में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ से बचने के लिए स्थानीय लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए परिहार प्रखंड में एक रसोईघर भी खोला गया है.

देखें रिपोर्ट.

सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

परिहार प्रखंड के अलावा सोनबरसा प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. जबकि खेतों में लगा सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश नहीं होने से पानी में अब कमी आएगी. इससे जिले वासियों को राहत मिलेगी. बता दें कि पिछले 8 दिनों से बारिश के कारण जिले जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, बांधों पर भी बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है.

सीतामढ़ी: नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार की तमाम नदियां उफान पर हैं. जिले में बागमती और लक्ष्मना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं बाढ़ के कारण परिहार प्रखंड से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर जिला मुख्यालय आवागमन कर रहे हैं. जबकि परिहार को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर पानी का बहाव तेज होता जा रहा है.

sitamarhi
सड़क पर बह रहा बाढ़ का पानी

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई प्राथमिक विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं परिहार प्रखंड के कई गांव में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ से बचने के लिए स्थानीय लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लोगों के लिए परिहार प्रखंड में एक रसोईघर भी खोला गया है.

देखें रिपोर्ट.

सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

परिहार प्रखंड के अलावा सोनबरसा प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. जबकि खेतों में लगा सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश नहीं होने से पानी में अब कमी आएगी. इससे जिले वासियों को राहत मिलेगी. बता दें कि पिछले 8 दिनों से बारिश के कारण जिले जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, बांधों पर भी बाढ़ के पानी का दबाव बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.