सीतामढ़ी: बिहार सहित पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है. ऐसे में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शिवहर के आरजेडी जिला अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह भी आगे आए हैं. वे सीतामढ़ी और शिवहर जिले के सैनूल और पार्लर में घूम-घूमकर वहां के कामगारों को मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर सहित सुरक्षा की अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.
सुरक्षा सामग्री है जरूरी
सैलून संचालक रामू ठाकुर ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें जरूरी मास्क और ग्लब्स सहित अन्य चीजें नहीं मिली थी. आरजेडी नेता की ओर से सैलून संचालकों को यह उपलब्ध कराया जा रहा है. जो कि सैलून के कामगारों के साथ-साथ वहां आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है.
सरकार से बीमा की मांग
आरजेडी नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना से तबाह हो गया है. इससे सबसे ज्दाया खतरा सैलून में काम करने वाले और वहां आने वाले ग्राहकों को है. इसी को देखते हुए उन्होंने सीतामढ़ी और शिवहर के करीब 100 सैलून और पार्लर संचालकों के बीच सुरक्षा साम्रगी का वितरण किया. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य दोनों जिले में सैलून और पार्लर में काम कर रहे सभी कामगारों तक पहुंचाने का है. संटक की इस घड़ी में कर रहे सभी नाई के लिए उन्होंने सरकार से 50-50 लाख की बीमा कराने की मांग की है.