ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पूर्वाभ्यास, DM और SP ने किया निरीक्षण

गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. इसका डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

rehearsal for the republic day parade in sitamarhi
rehearsal for the republic day parade in sitamarhi
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 3:37 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. झंडे को सलामी, परेड और राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया गया. इस परेड का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियो और अभियंताओं को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि पूर्वाभ्यास के पहले पूरे कार्यक्रम स्थल को सेनेटाइज किया किया गया. साथ ही पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए भी सेनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई. पूर्वाभ्यास परेड में सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल हुए. हालांकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है.

झांकियों का प्रदर्शन स्थगित
कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों को ई-आमंत्रण भेजा जा रहा है. वहीं, कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाने वाली झांकियों का प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है. परेड में भाग लेने वाले जवानों को मास्क ‌का उपयोग और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को लेकर भी जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- पटना: गांधी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल, प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा झंडोत्तोलन
इसके अलावा महादलित टोला में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन करवाया जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से आदेश निर्गत कर दिया गया है.

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. झंडे को सलामी, परेड और राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया गया. इस परेड का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियो और अभियंताओं को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि पूर्वाभ्यास के पहले पूरे कार्यक्रम स्थल को सेनेटाइज किया किया गया. साथ ही पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए भी सेनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई. पूर्वाभ्यास परेड में सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल हुए. हालांकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है.

झांकियों का प्रदर्शन स्थगित
कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों को ई-आमंत्रण भेजा जा रहा है. वहीं, कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाने वाली झांकियों का प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है. परेड में भाग लेने वाले जवानों को मास्क ‌का उपयोग और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को लेकर भी जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- पटना: गांधी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल, प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा झंडोत्तोलन
इसके अलावा महादलित टोला में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन करवाया जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से आदेश निर्गत कर दिया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.