सीतामढ़ी: बीते गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों ने बैरगनिया थाना क्षेत्र के आंदमबान वार्ड नंबर 1 निवासी अशर्फी साह के बेटे सरोज कुमार की हत्या कर दी. और शव को पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया. हत्या के तीन दिन बाद भी न तो पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की और ना ही शव का दाह संस्कार किया गया. जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.
3 दिनों से नहीं हुआ है शव का दाह संस्कार
मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा. शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम रखा जाएगा. परिजनों के मुताबुक बैरगनिया थाना अध्यक्ष ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बावजूद इसके 3 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
लोगों ने की आगजनी
आक्रोशित लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष को पता है कि मामले में कौन दोषी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. 3 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को सीतामढ़ी बैरगनिया मुख पथ को जामकर आगजनी की और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
पुलिस ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय पहुंचे. सदर डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और बैरगनिया थाने में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है. जल्दी सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.