सीतामढ़ी: सोमवार को होने वाले पांचवे चरण के चुनावों की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान केंद्र की ओर चल पड़े हैं. वहीं, जिले में दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुल 17 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
इस दौरान सभी बूथों पर द्विव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए स्काउट गाइड छात्रों को ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं, सीतामढ़ी के कुल 1776 मतदान केंद्रों में से 685 पर 40 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है .
मुख्य बातें
- सीतामढ़ी जिले में कुल 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- 685 बूथ पर 40 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
- पुरुष मतदाताओं की संख्या 920566 है.
- महिला मतदाताओं की संख्या 817368 है.
- थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 67 है. वहीं, कुल मतदाताओं की संख्या 1738001 है.
- आदर्श मतदान केंद्रों के अलावा सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और द्विव्यांगो के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है.
- जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्काउट गाइड्स को भी लगाया गया है.