ETV Bharat / state

पांचवे चरण की तैयारियां पूरी, दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र - लोकसभा चुनाव

सीतामढी के कुल 1776 मतदान केंद्रों में से 685 पर 40 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है .

सीतामढ़ी
author img

By

Published : May 6, 2019, 3:28 AM IST

सीतामढ़ी: सोमवार को होने वाले पांचवे चरण के चुनावों की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान केंद्र की ओर चल पड़े हैं. वहीं, जिले में दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुल 17 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

इस दौरान सभी बूथों पर द्विव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए स्काउट गाइड छात्रों को ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं, सीतामढ़ी के कुल 1776 मतदान केंद्रों में से 685 पर 40 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है .

सीतामढ़ी में पांचवे चरण की तैयारियां पूरी

मुख्य बातें

  • सीतामढ़ी जिले में कुल 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • 685 बूथ पर 40 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या 920566 है.
  • महिला मतदाताओं की संख्या 817368 है.
  • थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 67 है. वहीं, कुल मतदाताओं की संख्या 1738001 है.
  • आदर्श मतदान केंद्रों के अलावा सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और द्विव्यांगो के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है.
  • जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्काउट गाइड्स को भी लगाया गया है.

सीतामढ़ी: सोमवार को होने वाले पांचवे चरण के चुनावों की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान केंद्र की ओर चल पड़े हैं. वहीं, जिले में दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुल 17 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

इस दौरान सभी बूथों पर द्विव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए स्काउट गाइड छात्रों को ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं, सीतामढ़ी के कुल 1776 मतदान केंद्रों में से 685 पर 40 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है .

सीतामढ़ी में पांचवे चरण की तैयारियां पूरी

मुख्य बातें

  • सीतामढ़ी जिले में कुल 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • 685 बूथ पर 40 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या 920566 है.
  • महिला मतदाताओं की संख्या 817368 है.
  • थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 67 है. वहीं, कुल मतदाताओं की संख्या 1738001 है.
  • आदर्श मतदान केंद्रों के अलावा सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और द्विव्यांगो के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है.
  • जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्काउट गाइड्स को भी लगाया गया है.
Intro:सीतामढ़ी,जिले में कल होने वाले लोकसभा के पाचबे चरण की सारी प्रसाशनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदान कर्मी EVM और v v paid के साथ अपने अपने चिन्हित मतदान केंद्रों की ऒर प्रस्थान कर रहे है। वही ज़िले दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओ को लेकर ज़िले कुल 17 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए है।ज़िले में कुल मतदान केंद्र 1776 है मतदाताओ की संख्या गौर करें तो पुरुष मतदाताओ की संख्या 920566 है महिला मतदाताओ की संख्या 817368है जेंडर मतदाताओ की संख्या 67 है कुल मतदाताओ की संख्या 1738001 है सीतामढ़ी जिले में कुल 1776 मतदान केंद्र बनाए गए है जिस में 685 बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात की गई है कुल 40 अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है ।


Body:बताते चले की आदर्श मतदान केंद्रों के अलावे सभी मतदान केंद्रों पर उम्रदराज और विकलांग के लिए अलग से लाइन भी लगाया जाए गया ताकि इन लोगो को कोई तकलीफ न ही ।जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए स्कॉटेंडगइड के कैडेड को भी लगाया गयाहै ।
बाईट, स्कॉटेंडगइड ( छात्रा)
बाईट,स्कॉटेंडगइड(छात्र)।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.