सीतामढ़ी: लोकसभा निर्वाचन संख्या 5 के लिए एमपी हाई स्कूल डुमरा में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला अधिकारी और एसपी संयुक्त रूप से प्रतिदिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मतगणना केंद्र जा रहे हैं. काउंटिंग में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने को लेकर निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
आयोग के निर्देशानुसार अधिकारियों को भी नियम का अनुपालन करने की हिदायत दी गई है. वहीं, सुरक्षा को लेकर मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र पर केंद्रीय पुलिस और राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और पूरे केंद्र पर फायर सिस्टम लगाया गया है. साथ ही मतगणना केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है और वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.
यातायात व्यवस्था में किए गए हैं बदलाव
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 23 मई को यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. मतगणना केंद्र के पास से गुजरने वाली सभी वाहनों का दिशा परिवर्तन किया गया है. जिले में कई जगहों पर बेरिकेटिंग लगाकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. परिणाम घोषित होने के बाद निकलने वाले विजय जुलूस को लेकर भी तैयारियां की गई हैं और निर्वाचन आयोग की नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.