सीतामढ़ी: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से गृह रक्षा वाहिनी में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी. जिले में परीक्षा के शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और सफल संचालन को लेकर डीएम-एसपी ने अपने संयुक्त आदेश के तहत अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी, 12 जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ 3 उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को समय पर प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है.
परीक्षा के दिन धारा 144 लागू
बता दें कि ये परीक्षा रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, परीक्षार्थियों को 9 बजे रिपोर्टिंग का समय दिया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दिन धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:- बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते 23 अभ्यर्थी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश
इस मौके पर अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप पालन करवाएंगे. किसी भी परीक्षार्थी को ई प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. वहीं, परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.