ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान कल, DM-SP ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Sitamarhi) को लेकर डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया और प्रशासनिक पदाधिकारियों को संबोधित किया. जिले के परिहार प्रखंड में सुबह सात बजे से मतदान चालू होगा. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव
सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:27 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) चल रहा है. आठ चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान सोमवार को होना है. जिले के परिहार प्रखंड में सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर जिलाधिकारी और एसपी परिहार पहुंचकर पीसीसीपी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया और भयरहित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान कल, पुरुष मतदाता से ज्यादा हैं महिला वोटर

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक और उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई करें. ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई से हिचके नहीं. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर सभी संबधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंच कर अपने कर्तव्यों को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करें.

उन्होंने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए अंतर जिला एवं अंतः जिला चेक पोस्ट स्थापित करते हुए बॉर्डर सीलिंग का भी कार्य भी किया गया है. चेक प्वाइंट स्थल पर प्रभावकारी जांच के लिए संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से जवाबदेह होंगे.

जिले में मतदान के दिन विशेष वाहन जांच चलाई जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन धारा 144 का पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मतदान केंद्र के आस-पास अनावश्यक भीड़ नहीं जमा हो, इसको लेकर सभी आवश्यक करवाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वे स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.

डीएम ने कहा कि मतदान के दिन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि मतदान के दिन विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति बनाई गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दल के साथ-साथ प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर और जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी. गौरतलब है कि परिहार में विभिन्न पदों के लिए कुल 3295 प्रत्याशी मैदान में हैं. बैठक के बाद डीएम और एसपी ने कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 419 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. परिहार क्षेत्र में कुल 2,31,655 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें:नक्सलियों के गढ़ खैरा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की निगाह

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) चल रहा है. आठ चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान सोमवार को होना है. जिले के परिहार प्रखंड में सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर जिलाधिकारी और एसपी परिहार पहुंचकर पीसीसीपी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया और भयरहित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान कल, पुरुष मतदाता से ज्यादा हैं महिला वोटर

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक और उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई करें. ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई से हिचके नहीं. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर सभी संबधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंच कर अपने कर्तव्यों को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करें.

उन्होंने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए अंतर जिला एवं अंतः जिला चेक पोस्ट स्थापित करते हुए बॉर्डर सीलिंग का भी कार्य भी किया गया है. चेक प्वाइंट स्थल पर प्रभावकारी जांच के लिए संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से जवाबदेह होंगे.

जिले में मतदान के दिन विशेष वाहन जांच चलाई जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन धारा 144 का पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मतदान केंद्र के आस-पास अनावश्यक भीड़ नहीं जमा हो, इसको लेकर सभी आवश्यक करवाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वे स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे.

डीएम ने कहा कि मतदान के दिन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि मतदान के दिन विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति बनाई गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दल के साथ-साथ प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर और जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी. गौरतलब है कि परिहार में विभिन्न पदों के लिए कुल 3295 प्रत्याशी मैदान में हैं. बैठक के बाद डीएम और एसपी ने कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 419 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. परिहार क्षेत्र में कुल 2,31,655 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें:नक्सलियों के गढ़ खैरा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की निगाह

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.