सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जिला पुलिस बल के एक कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना जिले के पुलिस लाइन केंद्र की है, जहां अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली. घटना के बाद जिला पुलिस बल में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जानकारी होते ही तमाम आलाधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. जांच में घटना के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें- Siwan Crime News: जिला परिषद के क्लर्क की गोली मारकर हत्या, कमरे में मिली खून से लथपथ लाश
सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी ने खुदको मारी गोली: कोई भी पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि, सोमवार के देर रात एसपी मनोज कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. मृत पुलिसकर्मी कार्तिक कुमार खगड़िया जिले का रहने वाला है, जो की बीते छह माह से मेहसौल ओपी में पैंथर मोबाइल में कार्यरत था.
पारिवारिक मामले को लेकर था परेशान: मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व कार्तिक को पुलिस लाइन के लिए तबादला कर दिया गया था. बता दें कि पुलिसकर्मी बीते कुछ महीनों से पारिवारिक मामले को लेकर काफी परेशान चल रहा था. इसी बीच सोमवार को उसने अपने परिवार के लोगों से फोन पर बातचीत की और अंत में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. फिलहाल बाहरी किसी भी शख्स को पुलिस केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं है.