सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर सीतामढ़ी जिला प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डुमरा थाना के अध्यक्ष ने भी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूमकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया है. इसके अलावा पुलिस के द्वारा लगातार फल और सब्जी के विक्रेताओं से भी लॉकडाउन को लेकर सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील भी की जा रही है.
मास्क ना पहने ग्राहकों को सब्जी और फल नहीं देने की अपील
कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिये डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर जागरुकता अभियान चलाया है. इस दौरान थाना अध्यक्ष ने फल और सब्जी बेच रहे दुकानदारों से बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले ग्राहकों को फल और सब्जी नहीं देने की अपील की है.
मास्क नहीं पहने लोगों को थानाध्यक्ष ने किया जुर्मान
वहीं, इस दौरान मास्क नहीं पहनने को लेकर डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने दर्जनों लोगों का जुर्माना भी किया है, साथ ही थानाध्यक्ष ने इस दौरान थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन जिले में बढ़ता जा रहा है. इससे बचाव को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले. इसमें ही सब की भलाई है.