सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवती का शव (Dead body of girl in Sitamarhi) जमीन खोदकर बाहर निकाला. शव का सिर धड़ से अलग था. घटना को बाद लोगों की भीड़ जुट गई. सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी खरैया टोला बागमती बांध के समीप एक शव जमीन में गड़ा मिलने से जहां इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. पुलिस सीमावर्ती जिलों के थाने से संपर्क कर रही है।
ये भी पढ़ें : गोपालगंजः जमीन में दफनाये युवती के शव के पुलिस ने खोदकर निकलवाया
सीमावर्ती जिलों के थाने से किया जा रहा है संपर्क : थाना अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने मामले को लेकर बताया कि शव सिर धड़ से अलग था. इसलिए अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पायी है. पिछले दिनों बागमती नदी पर मेला लगा था. इसी दौरान कहीं से महिला को लाकर हत्या कर धड़ को जमीन में दबा दिया गया था. इसी कारण सीमावर्ती क्षेत्र के थानों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस शिनाख्त और मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई को लेकर जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायगा.
"पुलिस ने जमीन खोदकर 25 वर्षीय महिला का निकाला शव मिला है. शव का सिर धड़ से अलग था. इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक शिनाख्त को लेकर शव गृह में रखा जाएगा." -गोवर्धन प्रसाद, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में दफन युवती के शव को अभी तक नहीं निकाला, रात-भर वहीं पहरा देगी पुलिस