सीतामढ़ीः जिले की 8 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. इसके लिए जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं.
बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च
दूसरे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. उन सीटों के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. गुरुवार को बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के तरियानी छपरा थाना और बेलसंड थाना क्षेत्र में पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. इसके माध्यम से मतदाताओं को आश्वस्त कराया गया कि चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराया जाएगा.
बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 370 मतदान केंद्र
बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में परसौनी, बेलसंड और शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड आता है. बेलसंड प्रखंड के 9, परसौनी के 7 और तरियानी के 16 पंचायत शामिल हैं. इस विधानसभा सीट पर चुनाव कराने के लिए कुल 370 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां दूसरे चरण यानि 3 नवंबर को दूसरे चरण में कुल 2,65,540 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, रुनीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में 410 और सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 409 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां भी 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.