सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस की बर्बरता (Sitamarhi Police Action) सामने आयी है. जिला पुलिस पर लगातार अपने किसी न किसी कार्यों को लेकर सवालिया निशान उठता रहता है. वहीं एक बार फिर परिहार प्रखंड अंतर्गत गोरहारी गांव में ग्रामीणों के विरोध से परेशान पुलिस ने आधी रात के बाद घर में घुसकर बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया है. जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में छात्र की हत्या से भड़के ग्रामीण, सड़क जामकर किया हंगामा
घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि आधी रात के बाद कई घरों से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी. जब घर से निकल कर देखा गया, तो काफी संख्या में पुलिस लोगों के घरों में घुसी हुई थी. जहां महिला और पुरुष के साथ मारपीट की जा रही थी. स्थानीय का आरोप है कि पुलिस के माध्यम से कई घरों में तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट भी की गई है. जिससे गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के 9वें चरण की मतगणना कल, DM-SP ने लिया काउंटिंग स्थल का जायजा
स्थानीय लोगों ने बताया कि दहशत से कई परिवार के लोग गांव छोड़कर भाग रहे हैं. महिलाओं ने बताया की पुलिस ने गेट खुलवाने के दौरान गालियों का भी प्रयोग किया है. हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि बीते सोमवार को परिहार प्रखंड में मतदान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया था. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी पुलिस की गाड़ी पर पथराव चालू कर दिया था. जिसमें हेड क्वार्टर डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस एक दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. लेकिन इसके बाद भी मंगलवार की देर रात पूछताछ करने गई पुलिस कई लोगों के घरों में घुसकर बर्बरता पूर्ण रवैया अपनायी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP