सीतामढ़ी: पुलिस ने प्रभास हिसारिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सीतामढ़ी पहुंचे. डीजीपी के निर्देश के बाद गठित पुलिस टीम ने हत्याकांड का उद्भेदन किया. घटना में शामिल सुप्पी थाना के ढ़ेग निवासी राहुल सिंह, उत्कर्ष कुमार उर्फ छोटू, माधवपुर बलुआ थाना मेजरगंज के रोशन सिंह, मालीपुर पकरी थाना के सूरज कुमारऔर बदुरी थाना सहियारा के गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों ने स्वीकारी संलिप्तता
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ से में अपराधियों ने स्वीकार किया कि घटना में वह शामिल थे. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल स्कूटी, बाइक और पैसा सहित 4 फोन और हथियार की बरामदगी की. जिला पुलिस की ओर से 48 घंटों के भीतर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इसके बाद व्यवसायियों ने राहत की सांस ली.
डीजीपी के पहुंचने के बाद सक्रिय हुई पुलिस
वहीं, कुछ व्यवसायियों का कहना है कि अगर जिले में पुलिस इसी तरह सक्रिय रही तो अपराधी अपराध नहीं कर पाएंगे. हालांकि, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के जिले में पहुंचते ही जिला पुलिस सक्रिय हो गई और 48 घंटे के भीतर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
हत्याकांड का होगा स्पीडी ट्रायल
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी. जिला पुलिस इसको लेकर स्पीडी ट्रायल भी करवाएगी.