सीतामढ़ी: एसपी अनिल कुमार ने बताया कि बीते 2 अक्टूबर को अपराधियों की ओर से एक कार सवार को लूटने की नियत से फायरिंग की गई थी. जिसको लेकर कार सवार ने बाजपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. इस मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
स्पेशल टीम का गठन
बताया जा रहा है कि घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी अनिल कुमार ने स्पेशल टीम का गठन किया था. स्पेशल टीम में नानपुर थाना अध्यक्ष बाजपट्टी थाना अध्यक्ष और पुपरी डीएसपी को टीम का हेड बनाया गया. स्पेशल टीम ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को नानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. अपराधियों में दो की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी किशोरी महतो के पुत्र गणेश कुमार और राजेंद्र रावत के पुत्र रामनाथ कुमार के रूप में हुई है.
लोडेड कट्टा और वाहन बरामद
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में शामिल अपाचे बाइक, बोलेरो पिकअप के साथ देसी कट्टा भी बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की जाएगी और इन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को सरकार की ओर से पुरस्कृत करने को लेकर एक प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा.