सीतामढ़ी: बीते 31 मार्च को शहर के किराना व्यवसाई मनोज कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद शहर के व्यवसायियों ने जमकर हंगामा भी किया था. वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी कामेश्वर राय को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एसपी अनिल कुमार ने किराना व्यवसाई मनोज गुप्ता के हत्याकांड को लेकर एक टीम का गठन किया था. टीम में डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार, आजाद नगर थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, अवर निरीक्षक दिनेश राम रविंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों को टीम में शामिल किया गया था. डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के भैरो कोठी गांव में छापेमारी कर कामेश्वर राय उर्फ पंडितबा को उसके घर से गिरफ्तार किया. कामेश्वर के घर से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
कामेश्वर ने 5 मामलों में स्वीकारी संलिप्तता
पुलिस की पूछताछ के क्रम में आरोपी कामेश्वर राय ने 5 अन्य मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. आरोपी कामेश्वर राय ने पुलिस के समक्ष बताया कि सीतामढ़ी कांड संख्या 115/19, सीतामढ़ी कांड संख्या 20/20, डुमरा थाना कांड संख्या 117/20, डुमरा थाना कांड संख्या 88/20, सीतामढ़ी थाना कांड संख्या 210/20, में शामिल होने की बात कही है.
'अपराधियों को किया जाएगा जल्द गिरफ्तार'
सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि इन सभी कांडों में जिन-जिन अपराधियों का कमलेश्वर ने नाम लिया है, उनमें से कुछ मंडल कारा में बंद है और कुछ अपराधी बाहर है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.