सीतामढ़ी: देश में जब से कोरोना वायरस का प्रकोप प्रारंभ हुआ है, उसके बाद से ही लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता का परिणाम भी देखने को मिल रहा है. सतर्कता और सावधानी ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है. इसलिए जिले के बैंकों और बाजारों में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन आम लोगों द्वारा किया जा रहा है.
जिसमें पुलिस की भूमिका बेहद अहम देखी जा रही है. पुलिस के जवान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. जो लोग सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाते हैं उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ग्राहकों के लिए सुरक्षा घेरा
संक्रमण से बचाव के लिए बैंकों में विशेष व्यवस्था की गई है. आने वाले ग्राहकों के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है. साथ ही प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ की सफाई कर सैनेटाइजर उपयोग के बाद ही बैंक के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है. यह व्यवस्था बैंक कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी बेहद कारगर साबित हो रहा है.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-socil-distance-compliance-pkg-7206769_13042020143927_1304f_1586768967_430.jpg)
सोशल डिस्टेंस का करें अनुपालन
इस मामले पर डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने जो दिशा निर्देश दिया है, उसका सभी को अनुपालन करना होगा. तभी हम अपने आप को सुरक्षित रखते हुए इस महामारी से बच सकते हैं. लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सभी को करना है. अगर कोई व्यक्ति इसकी अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-socil-distance-compliance-pkg-7206769_13042020143927_1304f_1586768967_13.jpg)
सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्था कराई गई है और आम लोग भी इसका अनुपालन कर रहे हैं.