ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे लोग, उल्लंघन करने पर कार्रवाई

सीतामढ़ी में लोग बाजार और बैंक में सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. वहीं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:30 PM IST

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी: देश में जब से कोरोना वायरस का प्रकोप प्रारंभ हुआ है, उसके बाद से ही लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता का परिणाम भी देखने को मिल रहा है. सतर्कता और सावधानी ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है. इसलिए जिले के बैंकों और बाजारों में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन आम लोगों द्वारा किया जा रहा है.

जिसमें पुलिस की भूमिका बेहद अहम देखी जा रही है. पुलिस के जवान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. जो लोग सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाते हैं उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ग्राहकों के लिए सुरक्षा घेरा
संक्रमण से बचाव के लिए बैंकों में विशेष व्यवस्था की गई है. आने वाले ग्राहकों के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है. साथ ही प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ की सफाई कर सैनेटाइजर उपयोग के बाद ही बैंक के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है. यह व्यवस्था बैंक कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी बेहद कारगर साबित हो रहा है.

sitamarhi
सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे लोग

सोशल डिस्टेंस का करें अनुपालन
इस मामले पर डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने जो दिशा निर्देश दिया है, उसका सभी को अनुपालन करना होगा. तभी हम अपने आप को सुरक्षित रखते हुए इस महामारी से बच सकते हैं. लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सभी को करना है. अगर कोई व्यक्ति इसकी अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

sitamarhi
बाजार में मौजूद पुलिसकर्मी

सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्था कराई गई है और आम लोग भी इसका अनुपालन कर रहे हैं.

सीतामढ़ी: देश में जब से कोरोना वायरस का प्रकोप प्रारंभ हुआ है, उसके बाद से ही लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता का परिणाम भी देखने को मिल रहा है. सतर्कता और सावधानी ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है. इसलिए जिले के बैंकों और बाजारों में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन आम लोगों द्वारा किया जा रहा है.

जिसमें पुलिस की भूमिका बेहद अहम देखी जा रही है. पुलिस के जवान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. जो लोग सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाते हैं उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ग्राहकों के लिए सुरक्षा घेरा
संक्रमण से बचाव के लिए बैंकों में विशेष व्यवस्था की गई है. आने वाले ग्राहकों के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया है. साथ ही प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ की सफाई कर सैनेटाइजर उपयोग के बाद ही बैंक के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है. यह व्यवस्था बैंक कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी बेहद कारगर साबित हो रहा है.

sitamarhi
सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे लोग

सोशल डिस्टेंस का करें अनुपालन
इस मामले पर डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने जो दिशा निर्देश दिया है, उसका सभी को अनुपालन करना होगा. तभी हम अपने आप को सुरक्षित रखते हुए इस महामारी से बच सकते हैं. लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सभी को करना है. अगर कोई व्यक्ति इसकी अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

sitamarhi
बाजार में मौजूद पुलिसकर्मी

सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्था कराई गई है और आम लोग भी इसका अनुपालन कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.