सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में रीगा प्रखंड (Riga Block) और बथनाहा प्रखंड (Bathnaha Block) को जोड़ने वाली पुल काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है. हर्निया पंचायत के धूम नगर गांव में बने इस पुल से हजारों लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन इसके बाद भी इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें:मतदान केंद्र तक जाने के लिए रास्ता नहीं था, ग्रामीणों ने मिलकर चचरी पुल बनाने का लिया फैसला
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दशक पहले पुल का निर्माण करवाया गया था. स्थानीय विधायक के पहल के बाद दोनों प्रखंडों को जोड़ने वाली पुल का निर्माण हुआ था. अचानक पुल के पिलर में दरार आने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि वह जान हथेली पर रखकर वाहनों से पुल को पार करते हैं. कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
आपको बता दें कि इस पुल का निर्माण किस विभाग से करवाया गया है. इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि पुल बनने के बाद से अभी तक कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिसके कारण पुल निर्माण की जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहीं पिलर क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद भी अभी जिला प्रशासन के अधिकारी या कर्मी इसकी सुध लेने नहीं आये हैं. ग्रामीण काफी दिक्कतों के साथ इस पुल से होकर गुजर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:किशनजंग: ध्वस्त हुई बहादुरगंज-टेढ़ागाछ की लाइफलाइन, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग