ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था पर सियासत, RJD बोली- नीतीश इसके जरिए इकट्ठा कर रहे हैं चुनावी फंड - jdu president

बिहार में क्वॉरेंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, ऐसा ही कुछ सीतामढ़ी में हुआ.

पपपरपररप
पपरपरप
author img

By

Published : May 25, 2020, 5:47 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:30 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सरकार की ओर से दी जाने वाली व्यवस्था पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. इस वैश्विक आपदा के बीच राजनेताओं की सियासत तेज हो गई है. शिवहर के आरजेडी जिलाध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर को लूट का जरिया बताते हुए नीतीश सरकार पर चुनाव का फंड इकट्ठा करने का आरोप लगाया है.

आरजेडी जिलाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधा देने के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है और इस लूट में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी के साथ भाजपा और जदयू के नेता शामिल हैं. जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए धन इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं. भारत में अब तक हुए सभी घोटालों में कोरोना घोटाला सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा.

पेश है रिपोर्ट

जेडीयू नेता ने किया पलटवार
आरजेडी जिलाध्यक्ष के आरोप पर सीतामढ़ी के जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राणा रणधीर ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद राज्य और जिले में थोड़ी परेशानी बढ़ी है, लेकिन सरकार के निर्देश के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाएं दी जा रही हैं.

2
RJD जिलाध्यक्ष

आरजेडी जिलाध्यक्ष पर हमला
जेडीयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं. आरजेडी जिलाध्यक्ष का चरित्र खुद दागदार रहा है. जो व्यक्ति गलत तरीके से एनजीओ का पैसा इकट्ठा कर अपनी निजी संपत्ति खड़ा कर रहा है. वह नेता भला नीतीश सरकार का सीआर लिखने चला है पहले वह अपने गिरेबान में झांके.

1
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद प्रवासी

सियासत चमकाने में जुटे नेता
एक और जहां पूरा देश और राज्य कोरोना जैसी वैश्विक आपदा जूझ रहा है. वहीं राजनेता इस आपदा की घड़ी में भी सियासत करने से नहीं बाज आ रहे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इस कोरोना महामारी को अपना चुनावी ढाल बना रहे है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटे हुए हैं.

1
जेडीयू जिलाध्यक्ष

सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सरकार की ओर से दी जाने वाली व्यवस्था पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. इस वैश्विक आपदा के बीच राजनेताओं की सियासत तेज हो गई है. शिवहर के आरजेडी जिलाध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने क्वॉरेंटाइन सेंटर को लूट का जरिया बताते हुए नीतीश सरकार पर चुनाव का फंड इकट्ठा करने का आरोप लगाया है.

आरजेडी जिलाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधा देने के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है और इस लूट में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी के साथ भाजपा और जदयू के नेता शामिल हैं. जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए धन इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं. भारत में अब तक हुए सभी घोटालों में कोरोना घोटाला सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा.

पेश है रिपोर्ट

जेडीयू नेता ने किया पलटवार
आरजेडी जिलाध्यक्ष के आरोप पर सीतामढ़ी के जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने पलटवार किया है. उन्होंने पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राणा रणधीर ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद राज्य और जिले में थोड़ी परेशानी बढ़ी है, लेकिन सरकार के निर्देश के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुविधाएं दी जा रही हैं.

2
RJD जिलाध्यक्ष

आरजेडी जिलाध्यक्ष पर हमला
जेडीयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं. आरजेडी जिलाध्यक्ष का चरित्र खुद दागदार रहा है. जो व्यक्ति गलत तरीके से एनजीओ का पैसा इकट्ठा कर अपनी निजी संपत्ति खड़ा कर रहा है. वह नेता भला नीतीश सरकार का सीआर लिखने चला है पहले वह अपने गिरेबान में झांके.

1
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद प्रवासी

सियासत चमकाने में जुटे नेता
एक और जहां पूरा देश और राज्य कोरोना जैसी वैश्विक आपदा जूझ रहा है. वहीं राजनेता इस आपदा की घड़ी में भी सियासत करने से नहीं बाज आ रहे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इस कोरोना महामारी को अपना चुनावी ढाल बना रहे है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटे हुए हैं.

1
जेडीयू जिलाध्यक्ष
Last Updated : May 25, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.