ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में स्टेज पर चली गोली, एक शख्स जख्मी - bihar news

सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग (One Person Shot in Harsh Firing in Sitamarhi) गई. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:56 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई. शादी समारोह में जयमाला के दौरान फायरिंग हुई जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल (Sheohar Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां से, डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया है. शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में शादी समारोह की घटना बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : 'ई बिहार है भइया... चुनाव जीते हैं... धुआं-धुआं कर देंगे'

मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रहनेवाले रामाज्ञा के 48 वर्षीय पुत्र शिवजी राय को सुंदरपुर गांव में शादी समारोह में जयमाल में हर्ष फायरिंग में गोली लग गई. गंभीर रूप से जख्मी शख्स को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. नंदी पाथ हॉस्पिटल में शिवजी का इलाज चल रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही, सदर डीएसपी शिवहर संजय कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट हुए हैं. घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग में गोली लगी है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

गौरतलब है कि बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं (Harsh Firing In Bihar) भी आम होती जा रही है. चाहे वो शादी समारोह हो, बारात हो, बर्थडे सेलिब्रेशन हो या किसी अन्य शुभ अवसर, लोग हथियार लहराने से लेकर फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं. सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले ही एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से आया, जहां बर्थडे सेलिब्रेशन पर एक युवक ने ताबड़तोड़ पिस्टल से हवाई फायरिंग की. जिसका वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें- कटिहार में हर्ष फायरिंग: जिला परिषद अध्यक्ष और पति समेत 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें- शिवहर जिला परिषद अध्यक्ष के विजय जुलूस में फायरिंग, दो जख्मी

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई. शादी समारोह में जयमाला के दौरान फायरिंग हुई जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल (Sheohar Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां से, डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया है. शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में शादी समारोह की घटना बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : 'ई बिहार है भइया... चुनाव जीते हैं... धुआं-धुआं कर देंगे'

मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के रहनेवाले रामाज्ञा के 48 वर्षीय पुत्र शिवजी राय को सुंदरपुर गांव में शादी समारोह में जयमाल में हर्ष फायरिंग में गोली लग गई. गंभीर रूप से जख्मी शख्स को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. नंदी पाथ हॉस्पिटल में शिवजी का इलाज चल रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही, सदर डीएसपी शिवहर संजय कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट हुए हैं. घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग में गोली लगी है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

गौरतलब है कि बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं (Harsh Firing In Bihar) भी आम होती जा रही है. चाहे वो शादी समारोह हो, बारात हो, बर्थडे सेलिब्रेशन हो या किसी अन्य शुभ अवसर, लोग हथियार लहराने से लेकर फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं. सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले ही एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से आया, जहां बर्थडे सेलिब्रेशन पर एक युवक ने ताबड़तोड़ पिस्टल से हवाई फायरिंग की. जिसका वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें- कटिहार में हर्ष फायरिंग: जिला परिषद अध्यक्ष और पति समेत 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें- शिवहर जिला परिषद अध्यक्ष के विजय जुलूस में फायरिंग, दो जख्मी

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.