ETV Bharat / state

Sitamarhi News: 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से शख्स की मौत, सड़क जामकर लोगों ने काटा बवाल - बिहार न्यूज

सीतामढ़ी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया. पढ़ें पूरी खबर..

करंट लगने से शख्स की मौत
करंट लगने से शख्स की मौत
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 1:31 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मंगलवार को जिले के इंडो-नेपाल सीमा पर भीठामोर को जोड़ने वाली एनएच 104 सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बथनाहा थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. गुस्साए लोगों ने एनएच 104 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़ें- Patna News: छत पर सो रहे शख्स पर गिरा हाईटेंशन तार, झुलसने से मौत.. आक्रोशित ग्रामीणों का बवाल

करंट लगने से एक की मौत: बताया जाता है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है. हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आई है. उसके अनुसार मृतक टॉयलेट करने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान वह 11 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा: मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई है. जबकि करंट की चपेट में आने से घायल हुए शख्स की पहचान रामजी ठाकुर के बेटे भरत ठाकुर के रूप में की गई है. फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक चाट-कचौड़ी बेचने का काम करता था. इधर हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मंगलवार को जिले के इंडो-नेपाल सीमा पर भीठामोर को जोड़ने वाली एनएच 104 सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बथनाहा थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. गुस्साए लोगों ने एनएच 104 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़ें- Patna News: छत पर सो रहे शख्स पर गिरा हाईटेंशन तार, झुलसने से मौत.. आक्रोशित ग्रामीणों का बवाल

करंट लगने से एक की मौत: बताया जाता है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है. हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आई है. उसके अनुसार मृतक टॉयलेट करने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान वह 11 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा: मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई है. जबकि करंट की चपेट में आने से घायल हुए शख्स की पहचान रामजी ठाकुर के बेटे भरत ठाकुर के रूप में की गई है. फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक चाट-कचौड़ी बेचने का काम करता था. इधर हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.