सीतामढ़ीः जिले में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं. सैकड़ों हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई. इसके बावजूद अब तक पीड़ित किसानों को सरकार की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है. किसानों की मदद की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला सोमवार को अंबेडकर प्रतिमा के निकट अनशन करने जा रहे हैं.
...नहीं तो किया जाएगा आंदोलन
विमल शुक्ला ने कहा कि किसान बाढ़ से परेशान है, लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है. पिछले साल के 60 फीसदी बाढ़ पीड़ितों को मदद की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस साल भी सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. उन्होंने कहा की पीड़ित किसानों की सूची मंगाई गई है. लेकिन उन्हें मदद नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो चरणबद्ध तरीके से आदोलन किया जाएगा.
'चुनाव के लिए आतुर है सरकार'
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी, भीषण बाढ़ और बरसात जैसी प्राकृतिक आपदा की चपेट में है. फिर भी सरकार चुनाव कराने को आतुर है. सरकार की प्राथमिता पीड़ितों तक मदद पहुंचे की होनी चाहिए.