सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में पेड़ काटने को लेकर विवाद में मंगलवार को अपराधियों ने एक बुजुर्ग को गोली मार (Old man shot in dispute over tree cutting) दी. गोली लगने से घायल व्यक्ति को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए. गोलीबारी की यह घटना जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के नंनकार सीमर्दह गांव की बतायी जा रही है. पेड़ काटने को लेकर जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, उसकी पहचान 55 वर्षीय विनोद सिहं के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला सीतामढ़ी, शहर के कृष्णा स्वीट्स में घुसकर की फायरिंग
पेड़ काटने से मना किया तो मारी गोलीः जानकारी के अनुसार पहले घायल विनोद सिंह को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. सुप्पी थाना क्षेत्र के नंनकार सिमर्दह गांव में मंगलवार की सड़क किनारे पेड़ काटने को लेकर विवाद में विनोद सिंह को गोली मार दी गई. विनोद सरेह से घर लौट रहा था. इसी दौरान विनोद ने अनीश को पेड़ काटने से मना किया. इसके बाद अनीश ने विनोद सिंह को दो गोली मार दी.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः मामले को लेकर पूछे जाने पर सुप्पी थाना अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सभी अपराधी अपने घर से फरार हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं डॉ अरुण कुमार ने बताया कि घायल विनोद के शरीर में दो गोली लगी थी. एक गोली सिर को छूकर निकल गई थी. दूसरी सीने में लगी थी, जिसे निकाल लिया गया अब विनोद खतरे से बाहर है.
"घायल के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सभी अपराधी अपने घर से फरार हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी" - गोवर्धन प्रसाद, थानाध्यक्ष, सुप्पी