सीतामढ़ी: जिले में कार्य में लापरवाही बरतने वाले 9 ग्रामीण आवास सेवकों को डीएम के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया. बता दें कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दो दिन पहले ग्रामीण विकास विभाग की बैठक की थी. जिसमें समीक्षा के दौरान आवास योजना में बड़े पैमाने पर लापरवाही की बात सामने आई थी.
कार्य में लापरवाही का है मामला
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच करने का आदेश डीडीसी प्रभात कुमार को दिया था. जांच के क्रम में बड़े पैमाने पर कार्य में लापरवाही का मामला सामने आया. जिसमें डीडीसी ने जवाबदेही तय करते हुए 9 आवास सहायकों को बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी. जिस पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: हरियाली यात्रा के दूसरे चरण में मोतिहारी पहुंचे CM नीतीश, दी करोड़ों की सौगात
9 आवास सहायक निलंबित
बर्खास्त होने वालों में बथनाहा प्रखंड के कमलदह पंचायत के आवास सहायक विकास कुमार, बोखरा प्रखंड के राजीव कुमार झा, बोखरा प्रखंड के चकौती पंचायत के वशिष्ठ कापड, चोरौत प्रखंड के पंचायत बाबुरावन के मो.मुस्ताक, राम बाबू पासवान, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के ओलीपुर पंचायत के संजीव कुमार, डुमरा प्रखंड के मैक्सवेल पूर्वी पंचायत के कुणाल किशोर वर्मा और रणधीर कुमार के साथ सोनबरसा प्रखंड के राकेश कुमार का नाम शामिल है.