सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लोगों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, कई सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि सरकार को भी आर्थिक मदद कर रहे हैं. इस क्रम में जिले के बेलसंड विधानसभा क्षेत्र की जदयू विधायिका सुनीता सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास की राशि से 50 लाख रुपये कोरोना राहत कोष में दी है. इसके अलावा अपने 1 महीने का वेतन भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया है.
जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनकी पत्नी सुनीता सिंह चौहान ने 50 लाख रुपये आपदा राहत कोष में दी है. साथ ही उन्होंने अपने 1 माह का वेतन 1 लाख 25 हजार रुपये भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा कराई हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने निजी कोष से शिवहर जिलाधिकारी को 1 लाख रुपये सैनिटाइजर, मास्क, साबुन और ग्लब्स की खरीदारी के लिए राशि दी है. शिवहर और सीतामढ़ी जिले के कई प्रखंडों में उनकी तरफ से अब तक इस महामारी से बचने के लिए 25 हजार से ज्यादा मास्क और 20 हजार से अधिक सैनिटाइजर की बोतल, साबुन और ग्लब्स का वितरण किया जा चुका है.
'जनता के लिए हमेशा तत्पर हूं'
राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि इस वैश्विक आपदा में विधायक सुनीता सिंह चौहान और मैं खुद आम जनता के लिए हमेशा तत्पर हूं. किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए हम तैयार हैं. आपदा राहत कोष में जो राशि दी गई है, इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो इस जंग को जीतने के लिए और भी आर्थिक मदद सरकारी कोष में देंगे.