सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी वासियों के लिए खुशखबरी है. जिले के किसानों को अनुदानित मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत अनुदानित दर पर उत्कृष्ट बीज और उत्कृष्ट कीटनाशक दवा उपलब्ध करवाया जाएगा. जिले के किसानों को उन्नत किस्म के गन्ना उत्पादक उल्लेख प्रशिक्षण भी गन्ना विभाग दिलवाएगा. यह कहना है गन्ना विकास मंत्री सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) का.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी चीनी मिल के खिलाफ एक्शन, मंत्री ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश
दरअसल, सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में रीगा चीनी मिल (Riga Sugar Mill) को शुरू करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर गन्ना विकास मंत्री सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सबसे पहले रीगा चीनी मिल पर जितना किसानों और अन्य लोगों का बकाया है उसका संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराएं. मंत्री ने कहा कि ब्यौरा उपलब्ध होने के बाद रीगा चीनी मिल की संपत्ति का भी मूल्यांकन करवाया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द किसानों की देनदारी खत्म की जा सके.
मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक के द्वारा जिले के किसानों को उन्नत किस्म के गन्ना उत्पादक उल्लेख प्रशिक्षण भी गन्ना विभाग दिलवाएगा. मंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि जल्द ही गन्ना विभाग अन्य जिलों के चीनी मिलों से टैग कर गन्ना की खरीदारी करेगा. उन्होंने कहा कि खाली स्थान से मिलों तक का परिवहन व्यय विभाग के द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रीगा चीनी मिल की संपत्ति नीलाम कर सरकार किसानों का करेगी भुगतान: गन्ना उद्योग मंत्री
''जिले के किसानों को अनुदानित मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत अनुदानित दर पर उत्कृष्ट बीज और उत्कृष्ट कीटनाशक दवा उपलब्ध करवाया जाएगा. जिले के किसानों को बिहार सरकार हर हाल में गन्ना की खरीद को लेकर हर संभव सहायता देगी. अब जिले के किसानों को गन्ना बेचने के लिए अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी''- प्रमोद कुमार, गन्ना विकास मंत्री सह विधि मंत्री, बिहार सरकार
मौके पर शिवहर सांसद रमा देवी, जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव, उप विकास आयुक्त तरणजीत सिंह, एसपी हर किशोर राय, डीपीआरओ परिमल कुमार के साथ कई अधिकारी मौजूद थे.